Uttarakhand Breaking- युवा व्यवसाई की पीट-पीट कर हत्या (murder), पुलिस जांच में जुटी

हल्द्वानी, 27 मार्च 2021Uttarakhand– हल्द्वानी में कुछ युवकों ने एक युवा व्यवसाई की पीट-पीट कर हत्या कर डाली। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम…

हल्द्वानी, 27 मार्च 2021
Uttarakhand
हल्द्वानी में कुछ युवकों ने एक युवा व्यवसाई की पीट-पीट कर हत्या कर डाली। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े…

Uttarakhand- इस महाविद्यालय में 20 सालों में पहली बार पहुंचे कुलपति, पढ़ें पूरी खबर

कलावती कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय भगीरथ सुयाल की पत्नी ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनके पति नबाबी रोड पर आटो पार्टस का व्यवसाय करते है। बीते शुक्रवार की देर रात कुछ युवक दुकान के आगे झगड़ रहे थे। भगीरथ ने उन्हें रोकने का प्रयास किया।

जिसके बाद वह वहां से चले गए। लेकिन करीब आधे घंटे बाद दो युवकों ने वापस लौट कर भगीरथ को बुरी तरह पीट ​दिया और लहूलुहान अवस्था में छोड़ कर चले गए।

यह भी पढ़े…

Uttarakhand उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को दी जिलों की जिम्मेदारी

Uttarakhand- प्रदेश में 15 अप्रैल से शुरू होगा नया शिक्षा सत्र (New education session)

लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने भगीरथ को घायलावस्था में पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मामले में 2 हत्यारोपितों की पहचान हो चुकी है।

एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्र भी मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos