Uttarakhand-Worker dies due to falling tree
कालाढूंगी। कालाढूंगी के जंगल (Uttarakhand) में पेड़ की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत की सूचना है। हादसा वन निगम के कटान के दौरान हुआ बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कालाढूंगी के जंगल में (Uttarakhand) वन निगम द्वारा पेड़ों के कटान का काम चल रहा है। और इसी दौरान शुक्रवार को एक मजदूर गिरते पेड़ की चपेट में आ गया जिसे उसकी मौत हो गई।
चमोली-औली (Chamoli-Auli) घूमने के दौरान लापता चल रहे पर्यटक का शव मिला
बताया जा रहा है शक्तिफार्म निवासी विनय पुत्र विश्वजीत गिरते पेड़ की चपेट में आ गया। आनन-फानन में उसके साथियों द्वारा उसे कालाढूंगी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
देर सायं मृतक के परिजन उसको अपने गांव ले गए घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है बताया जा रहा है पिछले एक सप्ताह पूर्व ही मृतक कटान का कार्य करने आया था।
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें