Almora- राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने अधिकारियों संग की बैठक

अल्मोड़ा। 16 नवंबर 2022- राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक कर सभी विभागों…

IMG 20221116 WA0012

अल्मोड़ा। 16 नवंबर 2022- राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक कर सभी विभागों से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में कुछ विभाग के अधिकारी मौजूद नहीं थे जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई तथा मुख्य विकास अधिकारी से सभी अनुपस्थित अधिकारियों पर उचित कार्रवाई करने को कहा गया। वही उन्होंने मेडिकल कॉलेज में पानी के अभाव में प्रसूता को रेफर करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए ऐसे लापरवाह चिकित्सकों की काउंसलिंग करने तथा संबंधितों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने पुलिस महिला सेल और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट सेल से महिला संबंधी अपराधों की जानकारी ली। उन्होंने सभी स्कूल, कॉलेज और ग्रामीण स्तर पर ग्रामीणों को गौरा शक्ति एप की जानकारी देने के साथ ही जागरूकता अभियान चलाने को कहा। उन्होंने कहा कि गौरा शक्ति ऐप के जरिए महिलाएं अपनी सुरक्षा खुद सुनिश्चित कर सकती हैं। इसलिए हर महिला को इसके प्रति जागरूक होना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों से समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

महिला आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि चिकित्सक मरीजों व तीमारदारों के साथ अच्छा व्यवहार रखे। चिकित्सक अनावश्यक रूप से बाहर से दवाई ना लिखें। इसका कड़ाई से पालन हो।उन्होंने कहा कि लापरवाह चिकित्सकों की काउंसलिंग भी करवाई जाए। उन्होंने मातृशक्ति योजना के तहत समय-समय पर मिलने वाले पोषाहार का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने कार्यालयों के बाहर हेल्पलाइन नंबर चस्पा करें।

उन्होंने पर्यटन, उद्योग विभाग और ग्राम विकास विभाग को महिला सशक्तिकरण योजनाओं को धरातल में उतारने के लिए कार्य योजना तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि समय-समय पर बैठकें कर इस पर जानकारी ली जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह, डीडीओ केएन तिवारी डीपीओ पितांबर प्रसाद सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद थे।