Weather update- आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम, उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश के आसार

देहरादून। उत्तराखंड में एक ओर जहां मैदानी क्षेत्रों में गर्मी का स्तर बढ़ रहा है वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में रविवार के दिन भी मौसम खराब…

Weather-changed-mood-in-Uttarakhand-peoples-faces-lit-up-due-to-heavy-rain

देहरादून। उत्तराखंड में एक ओर जहां मैदानी क्षेत्रों में गर्मी का स्तर बढ़ रहा है वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में रविवार के दिन भी मौसम खराब रहने की संभावना है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के कई जिलों में रविवार को फिर से बारिश के आसार बने हुए हैं। बताते चलें कि पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बेमौसमी वर्षा और ओलावृष्टि से किसानों की फसल पर भी असर पड़ रहा है।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को उत्तराकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं 14 अप्रैल को प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा, जबकि, 15 और 16 अप्रैल को एक बार फिर से कुछ जिलों में मौसम बदलने के आसार हैं।