Uttarakhand Weather: भारी बारिश के कारण कर्णप्रयाग और टिहरी में मची तबाही, कई जिलों में जारी किया गया येलो अलर्ट

Uttarakhand Weather Update Today : मौसम विभाग का कहना है कि पर्वतीय जिलों में तेज बारिश के दौरान रात के समय ज्यादा सावधान रहें। उत्तराखंड…

Uttarakhand Weather: Heavy rains cause havoc in Karnaprayag and Tehri, yellow alert issued in many districts

Uttarakhand Weather Update Today : मौसम विभाग का कहना है कि पर्वतीय जिलों में तेज बारिश के दौरान रात के समय ज्यादा सावधान रहें। उत्तराखंड में देर रात से काफी बारिश हो रही है जिसकी वजह से कर्णप्रयाग और टिहरी में भारी नुकसान भी हुआ है। कई वाहन मलबे में दब गए हैं। और कई मवेशी भी जिंदा दफन हो गए हैं।

आज पर्वतीय जिलों में भारी से भी अति भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग ने हिदायत दी है कि लोग ऐसे बारिश में पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने से बचें।

टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक क्षेत्र में बीती रात को बारिश आफत बनकर बरसी। रात के 2:00 बजे लगभग बारिश सेघुत्तू भिलंग में भारी भूस्खलन हुआ है। कई मवेशी जिंदा दफन हो गए हैं।

घुत्तू और आसपास के लगभग आठ से दस गांवों में अतिवृष्टि से जगह जगह भारी भूस्खलन और भू-धंसाव हो गया। इस वजह से कई सड़क भी बह गई हैं। कई पुलिया भी टूट गई है। घुत्तू देवलिंग में भारी बारिश से गोशाला पर मलबा आ गया। जिस कारण दो गाय और छ बछड़े मलबे में दब गए वहीं दो गाय घायल हुई है।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि अतिवृष्टि से मेंडू, सिंदवाल गांव, गवाना मल्ला, कंडारगांव, देवलिंग, सटियाला, बगर, चक्र गांव, लोम भाट गांव हिन्द कूड़ा आदि स्थानों पर भारी नुकसान हुआ है। इस वजह से कुछ क्षेत्रों में रात में विद्युत आपूर्ति भी ठप्प पड़ी हुई थी गांव में पेयजल लाइन भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है।

वही कर्णप्रयाग में भी भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। कई वाहन और घर मलबे की चपेट में आ गए हैं। बधाणी गांव में चार घरों के अंदर से पानी निकल रहा है। यहां रात 3:00 से लोग परेशान हैं सुभाष नगर और अपर बाजार में भी कई वाहन मलबे में दब गए हैं देव टोली में कई घरों में दरारें आ गई है।

कर्णप्रयाग में नैनीताल हाईवे कई घंटे बंद रहा। यहां करीब 500 मीटर हिस्से में मलबा आने से सड़क बंद हो गई थी। वहीं, सुभाष नगर गधेरा उफान पर आ गया। जिससे अपर बाजार बाइपास भी बंद हो गया है। वहीं, कुमाऊं को जाने वाले वाहन भी फंसे रहे।