उत्तराखंड में फिर मौसम ने ली करवट, मसूरी में हुई झमाझम बारिश, जाने मौसम का हाल

उत्तराखंड में मौसम अब पल-पल करवट ले रहा है। दोपहर के बाद मौसम बदला और मसूरी में फिर से झमाझम बारिश हुई वहीं मैदानी इलाको…

UP Weather Forecast: Orange and Yellow alert issued in these districts of UP, know in which districts there will be heavy rain

उत्तराखंड में मौसम अब पल-पल करवट ले रहा है। दोपहर के बाद मौसम बदला और मसूरी में फिर से झमाझम बारिश हुई वहीं मैदानी इलाको में दिनभर उमस रही और गर्मी का माहौल देखने को मिला। मौसम विज्ञान का कहना है कि देहरादून समेत पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

जबकि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के कुछ भागों में कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है आने वाले दिनों में प्रदेश के पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश होने से नदियों का जलस्तर बढ़ेगा।

पौड़ी में हरेला पर्व पर भी बच्चों के लिए शिक्षण संस्थान बंद

पौड़ी में हरेला पर्व पर भी बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक, जूनियर व माध्यमिक स्कूल बंद हैं। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी के चलते डीएम पौड़ी डा. आशीष चौहान ने कक्षा एक से 12वीं तक समस्त सरकारी, अर्द्धसरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थान बच्चों के लिए बंद रखने के निर्देश दिए थे।