Uttarakhand Weather: बारिश में भी सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा पहुंचा तापमान, आज दो जिलों में जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड में मानसून की बारिश फिर से जोर पकड़ रही है। कुमाऊं में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। बुधवार को…

Uttarakhand Weather: Even in the rain, the temperature reached three degrees above normal, Orange alert issued in two districts today

उत्तराखंड में मानसून की बारिश फिर से जोर पकड़ रही है। कुमाऊं में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। बुधवार को भी देहरादून के आसपास के क्षेत्र में तीव्र बारिश के संकेत मिल रहे हैं। वहीं मंगलवार को देहरादून में चटख धूप निकली थी लेकिन दोपहर के बाद बारिश का माहौल बनने लगा।

कुमाऊं में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग की ओर से पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल में भी कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट है।

कोटद्वार में राजमार्ग बाधित

कोटद्वार क्षेत्र में भले ही बारिश न हो रही हो। लेकिन आमसौड़, दुगड्डा व ऊपरी पर्वतीय क्षेत्रों में इस वक्त तेज बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से दुर्गा देवी मंदिर के पास राजमार्ग बाधित हो गया है कोटद्वार में बारिश की संभावना है।

गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में बादल छाए हुए हैं। जिले में रात के समय कहीं भी वर्षा नहीं हुई है।‌ गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू है। जिले के दो संपर्क मार्ग अवरूद्ध हैं।

जोशीमठ में नाले के उफान से झोपड़ी ध्‍वस्‍त, एक की मौत , तीन घायल

बीती रात जोशीमठ में भी भारी बारिश हुई मारवाड़ी नाले में मालवा पत्थर आने से नेपाली मजदूर के दबने की भी खबर सामने आ रही है और तीन लोगों के घायल होने की खबर है। ये मजदूर बदरीनाथ हाइवे पर सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाए जा रहे हेलंग मारवाड़ी बाइपास निर्माण कार्य में लगी कंपनी के साथ काम कर रहे थे।

बताया गया कि झोपड़ी में ही सो रहे प्रेम बहादुर ने तत्काल अपनी पत्नी शांति देवी को उठाकर मलबे से निकालते हुए घायल अवस्था में ही पास की पुलिस चौकी में जाकर इसकीसूचना दी। मौके पर तत्काल पुलिस व एसडीआरएफ ने पहुंचकर रेस्क्यू किया तथा जेसीबी से भी मलबा हटाया गया, रेस्क्यू के दौरान मलबे में दबे 35 वर्षीय ऐम बहादुर निवासी सुरखेत नेपाल की मौके पर ही मौत हो गई थी।

जबकि मलबे में दबे 22 वर्षीय दिनेश बहादुर पुत्र प्रेम बहादुर ग्राम कालिकोट नेपाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ उपचार के लिए भेजा गया है।

रुड़की में एक ही दिन में तापमान ने लगाई 4.5 डिग्री सेल्सियस की छलांग

शिक्षानगरी के दिन के तापमान ने एक ही दिन में 4.5 डिग्री सेल्सियस की छलांग लगा दी। सोमवार की तुलना में मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 36.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जोकि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।

शहर और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को मानसून के सीजन में भी भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है। मंगलवार को तेज धूप खिली। दिनभर में कई बार बादल भी आए, लेकिन एकाएक गायब भी हो गए।
मंगलवार को शहर का न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा। जानकारी के अनुसार बुधवार को आसमान में बादल छाने और वर्षा की संभावना बनी हुई है।