विनोद कुमार सिंघल एक बार फिर से प्रमुख वन संरक्षक बनाए गए है। आज उन्होंने पदभार भी ग्रहण कर लिया। अभी तक प्रमुख वन संरक्षक रहे राजीव भरतरी को वापस फिर से जैव विविधता बोर्ड भेजा गया है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद माना जा रहा था कि विनोद कुमार सिंघल को फिर से प्रमुख वन संरक्षक बनाया जाएगा।आज यानि बुधवार 19 अप्रैल् को शासन ने इस बारे में आदेश भी जारी किया। इसे लेकर आदेश जारी होने के बाद सिंघल ने प्रमुख वन संरक्षक का कार्यभार संभाल लिया।
आज यानि 19 मार्च को विनोद कुमार सिंघल ने राजीव कुमार भरतरी से प्रमुख वन सरंक्षक का चार्ज लिया।चार्ज लेने के बाद अब प्रमुख वन सरंक्षक के पद को लेकर कयासबाजियों का दौर फिलहाल थम गया लगता है।
पाखरो टाइगर सफारी निर्माण के मामले में राजीव भरतरी को शासन ने चार्जशीट दी थी और इस चार्जशीट को भरतरी ने नैनीताल हाईकोर्ट में चुनौती दी है। वहीं,राजीव भरतरी ने कैट में फिर से अवमानना याचिका दाखिल कर दी है,जिस पर 24 अप्रैल को सुनवाई होनी है।