उत्तराखण्ड — स्कूली बच्चों को ले जा रहा वाहन खाई में गिरा

स्कूली बच्चों से भरा एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें करीब 15 से 16 स्कूली बच्चे सवार थे। जिन्हे लेकर…

news

स्कूली बच्चों से भरा एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें करीब 15 से 16 स्कूली बच्चे सवार थे। जिन्हे लेकर वाहन स्कूल छोड़ने जा रहा था। यह दुर्घटना उत्तरकाशी तहसील बड़कोट क्षेत्र में राजगढ़ी के पास हुई है।


जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह राजगढ़ी के पास चीख पुकार की आवाज सुनाई दी आवाज सुन जैसे ही मौके पर पहुंचे तो देखा कि बस पलटी हुई थी। जिसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पर तत्काल एंबुलेंस व पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

इस बीच ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने बच्चो को खाई से बाहर निकाला। और उपचार के लिए भेजा। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नही हुआ। स्कूल जा रहें सभी बच्चे बनाल पट्टी के थानकी और भानी गांव के है। हादसे से बच्चे काफी डरे व सहमे हुए है।