बागेश्वर 31 मई, 2021
जनपद में आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए उमंग कार्यक्रम से मदद मिलेगी। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने इसकी शुरूवात कर दी है।
‘‘उमंग एक पहल’’ के तहत बालिकाओं के सलेक्शन के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा गठित की गई समिति ने जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज बालिकाओं का साक्षात्कार लिया।
गौरतलब है कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना के तहत यह कार्यक्रम शुरू किया गया है।
8 बालिकाओं का साक्षात्कार भी लिया गया। चयनित बालिकाओं की फीस उमंग कार्यक्रम के तहत दी जायेगी।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चन्द्र उप्रेती, मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेन्द्र सकलानी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट आदि मौजूद थे।
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos