उत्तराखंड : दो महिला पुलिसकर्मियों को बस ने कुचला, एक की मौत एक घायल

उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहें है। यहां आए दिन एक न एक सड़क हादसा होता ही रहता है। वही…

Uttarakhand: Two women police personnel crushed by a bus, one dead and one injured

उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहें है। यहां आए दिन एक न एक सड़क हादसा होता ही रहता है। वही देहरादून अजबपुर फ्लाईओवर के पास आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया है। स्कूटी सवार दो पुलिसकर्मियों को बस ने कुचल दिया।

इस दौरान एक महिला दरोगा कांता थापा की मौत हो गई। वहीं सिपाही शकुंतला घायल हैं। कांता थापा उत्तरकाशी बड़कोट में और सिपाही शकुंतला की कैंट थाने में तैनाती था। बस ड्राइवर को नेहरु कॉलोनी थाने में पूछताछ के लिए लाया गया है।