उत्तराखंड में एक स्कूटी सहित दो कारो में आग लग गई देखते ही देखते तीनों वाहन आग का गोला बन गए और जलकर खाक हो गए।
यह घटना उत्तराखंड के ऋषिकेश से सामने आ रही है जहां नटराज मार्ग पर चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई। स्कूटी सवार ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई लेकिन जलती हुई स्कूटी सड़क किनारे खड़ी दो कारों से जा टकराई जिससे दोनों कारों में भी भयंकर आग लग गई।
दमकल विभाग की टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद स्कूटी और दोनों कारो में लगी आग को बुझाया जब तक आग बुझी तब तक तीनों वाहन जलकर खाक हो चुके थे।
आपको बता दे की दोपहर एक स्कूटी सवार नटराज मार्ग की ओर जा रहा था अचानक चलती स्कूटी में आग लग गई। स्कूटी सवार ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई लेकिन लड़खड़ाती हुई स्कूटी सड़क किनारे खड़ी दो कारों से जा टकराई जिससे दोनों कारों ने भी आग पकड़ ली। देखते ही देखते दोनों कार आग का गोला बन गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल और फायर ब्रिगेड की टीम को आग लगने की सूचना दी।
फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद तीनों वाहनों में लगी आग को बुझाया। जब तक आग बुझी तब तक तीनों वाहन जलकर खाक हो गए। घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। जबकि एक कार के ड्राइवर का पैर भी झुलस गया है। जिसे अस्पताल भेजा गया है।