खुशखबरी- उत्तराखंड में आधुनिक सुविधा युक्त बसें जल्द

उत्तराखंड में परिवहन सुविधा को बेहतर बनाने के प्रयासों के क्रम में उत्तराखंड परिवहन निगम ने अपने बेड़े में 50 नई बसों को शामिल किया…

उत्तराखंड में परिवहन सुविधा को बेहतर बनाने के प्रयासों के क्रम में उत्तराखंड परिवहन निगम ने अपने बेड़े में 50 नई बसों को शामिल किया है। इन सभी बसों में आधुनिकता को देखते हुए जीपीएस सिस्टम, महिला सुरक्षा के लिए पैनिक बटन तथा सीसीटीवी कैमरा, दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा आदि की व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही विभिन्न मार्गों पर नई बसों का उपयोग आम जनता कर पायेगी। बताते चलें कि लम्बे समय से कर्मचारी तथा आम जनता नई बसों की मांग कर रहे थे।