Roorkee से एक ऐसी खबर सामने आई है जहां चोर शहर के बीचों-बीच स्थित इंडसेंड बैंक की ATM machine ही उखाड़ ले गए और किसी को भनक तक नहीं लगी। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आज कल बदमाश कितने बेखौफ हैं।
नहीं बजा ATM का alarm
पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने में पूरी तरह नाकाम हो रही है। ऐसे में ATM की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि ATM में alarm system लगा होता है, लेकिन सवाल ये उठता है कि जब चोर ATM machine उखाड़ रहे थे तब alarm क्यों नहीं बजा।
आपको बता दें कि ATM का संचालन करने वाली agency ने advance alerting system भी लगाए हुए हैं। इसके बावजूद भी किसी को कुछ पता नहीं चला। ऐसे में अब Bank और ATM का संचालन करने वाली agency पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है