उत्तराखंड : रामनगर से रानीखेत जाने वाला पुल टूटा, लोग परेशान

उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से बारिश का कहर जारी है। जिसके चलते रामनगर भतरौंजखान मोटर मार्ग पर सीमाड़ी पड़ाव के पास पन्याली गधेरे पर…

Uttarakhand: The bridge going from Ramnagar to Ranikhet broke down, people are troubled

उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से बारिश का कहर जारी है। जिसके चलते रामनगर भतरौंजखान मोटर मार्ग पर सीमाड़ी पड़ाव के पास पन्याली गधेरे पर बना पुल शनिवार को अचानक टूट गया है।

बताया जा रहा कि सालों पुराना यह पुल काफी जर्जर हो गया था। बीते दिनों से हो रही बारिश के कारण गधेरा अचानक उफान पर आ गया। जिससे पुल का निचला हिस्सा टूट गया और पुल धंस गया। पुल टूटने से लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

रामनगर मोहान मार्ग पर स्थित कुमाऊं के कई क्षेत्रों को जोड़ता है। भतरौंजखान, भिकियासैंण, रानीखेत, अल्मोड़ा, कर्णप्रयाग समेत अनेक स्थानों को प्रतिदिन इस पुल से अनेक वाहन गुजरते हैं। लेकिन पुल के टूटने के बाद अब इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन अब रामनगर से मोहान और मोहान से चिमटाखाल होते हुए गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। पुल टूटने के बाद अब अधिकारियों का मौके पर पहुंचना शुरू हो गया है।