उत्तराखण्ड— शिक्षक पर नाबालिग छात्रा के लैंगिक उत्पीड़न का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़। सरकारी स्कूल में तैनात एक शिक्षक ने नाबालिग छात्रा का लैंगिक उत्पीड़न करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के…

news

पिथौरागढ़। सरकारी स्कूल में तैनात एक शिक्षक ने नाबालिग छात्रा का लैंगिक उत्पीड़न करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के बाद आरोपित शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


विगत 25 मई को छात्रा ने कोतवाली पिथौरागढ़ में मामले की तहरीर दी। बताया कि बीती 30 अप्रैल को पिथौरागढ़ के एक सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक भुवन चन्द्र भट्ट ने स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप से उसका नम्बर लेकर व्हाट्सएप में उसका निजी फोटो भेजने के लिए मैसेज किया। साथ ही फोटो न भेजने पर स्कूल में फेल कर देने व जान से मारने की धमकी भी दी।


तहरीर पर कोवताली पिथौरागढ़ में आरोपी शिक्षक के खिलाफ आईपीसी व पोक्सो अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में टीम गठित की। जांच पड़ताल के बाद एसआई आरती और टीम ने बीते शुक्रवार की रात आरोपी भुवन चन्द्र भट्ट पुत्र लक्ष्मी दत्त भट्ट, निवासी ग्राम सिसौना, पोस्ट सितारगंज, जिला ऊधमसिंहनगर और हाल निवासी पिथौरागढ़ को नगर के धमौड़ तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही कर रही है।