उत्तराखण्ड स्टार्टअप बूट कैंप टनकपुर इंजीनियरिग कॉलेज में 23 और 24 को : आप भी है आमंत्रित

टनकपुर। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार (MSME ) और उत्तराखण्ड सरकार के उद्योग विभाग द्वारा उत्तराखण्ड स्टार्टअप बूट कैंप (Uttarakhand Startup Boot…

टनकपुर। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार (MSME ) और उत्तराखण्ड सरकार के उद्योग विभाग द्वारा उत्तराखण्ड स्टार्टअप बूट कैंप (Uttarakhand Startup Boot Camp-2019 ) का आयोजन राज्य के सभी 13 जिलों में किया जा रहा है। इस कैंप के तहत लोगों को उद्यम लगाने के लिये प्रेरित कराने का प्रयास किया जायेगा।
राज्य में उद्योग निदेशालय और यूनिवर्सिटी आफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज देहरादून (UPES) द्वारा ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान को नोडल केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है। यह कार्यक्रम टनकपुर में 23 से 24 सितंबर तक आयोजित होगा।

डॉ0 ऐ0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान ने सभी नवोन्मेषकों को दिनांक 23 तथा 24 सितंबर 2019 को आने की अपील की है।