Uttarakhand- स्पा सेंटर में संदिग्ध गति​विधियों पर पुलिस ने मारा छापा, पुलिस से अभद्रता

हल्द्वानी। कुमाऊं के द्वार हल्द्वानी से बड़ी खबर आ रही है। यहां काठगोदाम पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने एक स्पा सेंटर में छापा…

uttarakhand me spa me police ka chhapa


हल्द्वानी। कुमाऊं के द्वार हल्द्वानी से बड़ी खबर आ रही है। यहां काठगोदाम पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने एक स्पा सेंटर में छापा मारकर वहां अनियमिततायें पकड़ी है। पुलिस सभी दस्तावेजों की जांच कर रही है। वही महिला पुलिस इंस्पेक्टर स्पा में पाई गई महिलाओं से गहनता से पूछताछ कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां हो रही है और इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। अब पुलिस ने वहां पर छापेमारी की है। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई हैै। स्पा की संचालिका दिल्ली की बताई जा रही हैै।

Uttarakhand— फिर ममता हुई शर्मसार, यहां झाड़ियों में रोती मिली नवजात बच्ची

Breaking (Uttarakhand)- IAS व PCS अफसरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल


छापेमारी के दौरान महिला कांस्टेबल से अभद्रता की बात भी सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार एक महिला ने महिला कांस्टेबल के साथ अभद्रता करने के साथ ही उसकी नेम प्लेट तोड़ दी। स्पा में पाई कई केवल तीन महिलाओं का सत्यापन हुआ है। बताया जा रहा है कि स्पा मेें मौजूद 11 महिलाएं बाहर से आई हुई हैं। पुलिस के अनुसार नियमों के उल्लंघन के आरोप में स्पा की मालकिन पर 52(2) पुलिस एक्ट में कार्यवाही की गई है।

दर्दनाक हादसा (Uttarakhand)— पेड़ से टकराई कार, 2 लोगों की मौत 3 घायल

ताजा अपडेट पायें facebook , twitter और youtube पर कृपया हमें सब्सक्राइब करें