पिथौरागढ़ सहयोगी- Uttarakhand– आम आदमी पार्टी जिला मुख्यालय में नगर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लगातार मुखर है। इसी के तहत आप कार्यकर्ताओं ने डिग्री कॉलेज रोड में सड़क के बीचों-बीच बह रहे सीवर से आम लोगों को हो रही परेशानी पर रोष व्यक्त करते हुए बीते रविवार को जल संस्थान और पेयजल निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़े….
Uttarakhand- यहां एक ही गांव में 24 लोग कोरोना पाॅजिटिव, गांव सील
इस दौरान उन्होंने कहा कि 3 महीने से मोटरमार्ग में सीवर बह रहा है, जिससे आम आदमी का चलना दुभर हो गया है। जल्द समस्या नहीं सुलझी तो धरना—प्रदर्शन व्यापक किया जायेगा।
आप के वरिष्ठ नेता छवि वर्मा के नेतृत्व में रविवार को महाविद्यालय मार्ग पर शनि मंदिर के निकट युवा कार्यकर्ता एकत्रित हुए और जल संस्थान तथा पेयजल निगम के खिलाफ नारेबाजी की। वर्मा ने कहा कि कई बार दोनों विभागों को लिखित और मौखिक शिकायत की गई, लेकिन 90 दिन बीत जाने के बाद भी सीवर लाईन की सफाई नहीं हो पाई।
यह भी पढ़े….
Uttarakhand- जनता की समस्याओं का मौके पर ही हो निस्तारण: सीएम
प्रदर्शन में जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ. लोकेश जोशी, राकेश वर्मा, नवीन वर्मा, सुरेश जोशी, शंकर राम, मनोज आर्या, नीरज भट्ट आदि शामिल थे।
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos