Uttarakhand: यहां 2 दिन रहेगी स्कूलों में छुट्टी, एसडीएम ने दिए आदेश

सावन का महीना चल रहा है और इस सावन में कावड़ यात्रा भी जोरों शोरों पर चल रही है। इसलिए कावड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने…

Uttarakhand: Schools will remain closed for 2 days here, SDM issued orders

सावन का महीना चल रहा है और इस सावन में कावड़ यात्रा भी जोरों शोरों पर चल रही है। इसलिए कावड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले स्कूलों में दो दिन की छुट्टी कर दी गई है। ऋषिकेश कावड़ यात्रा के दौरान 30 और 31 जुलाई को कावड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले स्कूलों में अवकाश रहेगा। इस संबंध में एसडीएम में आदेश जारी किए हैं।

कावड़ यात्रा के दौरान बढ़ती हुई भीड़ की वजह से यात्रा मार्गों पर छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियां होती हैं। ऐसे में एसडीएम कुमकुम जोशी ने 30 और 31 जुलाई को हरिपुरकलां, रायवाला, प्रतीतनगर, नेपालीफार्म, श्यामपुर और अन्य कांवड़ मार्गों पर स्थित स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।

एसडीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी को इस आदेश की सूचना दे दी है और सोमवार को अवकाश न रखने का निर्णय स्कूल प्रबंधन की सलाह पर लिया गया है। साथ ही निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।