पिथौरागढ़। 5वीं यूथ पुरू एवं महिला नेशनल बॉकि्ंसग चैम्पियनशिप 2022 के लिए पिथौरागढ़़ निवासी संजीव कुमार पौरी तथा जोगेन्दर सिंह बोरा को भारतीय बॉकि्ंसग संघ द्वारा टेक्नीकल ऑफिशियल नामित किया गया है। भारतीय बॉकि्ंसग संघ की ओर से इस चैम्पियनशिप का आयोजन बीते मंगलवार से आगामी 11 जुलाई तक एसआरएम यूनिवर्सिटी तमिलनाडु, चेन्नई में किया जा रहा।
संजीव कुमार वर्तमान में जिला क्रीड़ा अधिकारी, टिहरी गढ़वाल और जोगेन्दर सिंह राइका चिटगल, गंगोलीहाट में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। संजीव कुमार इससे पहले पिथौरागढ़ के जिला क्रीड़ा अधिकारी और कई अर्न्तराट्रीय, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में टेक्नीकल ऑफिशियल रह चुके हैं। जोगिन्दर सिंह भी राट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में टेक्नीकल ऑफिशियल के रूप में प्रतिभाग कर चुके हैं।