रोडवेज ने हल्द्वानी-दून वॉल्वो का किराया घटाया

हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम ने हल्द्वानी-देहरादून मार्ग पर चलने वाली वॉल्वो बस के किराए में कटौती की है। जानकारी के अनुसार किराया अधिक होना और…

images 2023 06 03T105618.385

हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम ने हल्द्वानी-देहरादून मार्ग पर चलने वाली वॉल्वो बस के किराए में कटौती की है। जानकारी के अनुसार किराया अधिक होना और सवारियां नहीं मिलने के कारण किराए में 336 रुपये कम किए गए है।

बताते चलें कि हल्द्वानी-देहरादून रूट पर दौड़ने वाली एकमात्र वॉल्वो का किराया 1439 रुपये था जो अब घटाकर 1103 रुपये कर दिया गया है। वहीं हल्द्वानी से हरिद्वार का किराया भी 1103 रुपये से कम कर 883 रुपये कर दिया गया है।