उत्तराखंड में रोडवेज कर्मचारी 20 अप्रैल को कर सकते हैं कार्य बहिष्कार

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है, साथ ही पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। इसी बीच प्रदेशभर के 14…

Cashless payment facility will be implemented in Uttarakhand Roadways buses

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है, साथ ही पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। इसी बीच प्रदेशभर के 14 प्रमुख मार्गों पर निजी बसों के संचालन के विरोध सहित विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने 20 अप्रैल को कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने निगम प्रबंधन को आंदोलन का नोटिस देते हुए स्पष्ट चेतावनी दी है कि मांगें न मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार संयुक्त मोर्चा की ओर से दिए गए आंदोलन नोटिस में कहा गया है कि द्विपक्षीय वार्ता में शासन और निगम प्रबंधन की ओर से लिखित और मौखिक आश्वासन दिया गया था। इसके तहत 1 मार्च को निगम की बोर्ड बैठक हुई थी, लेकिन कुछ बिंदुओं पर इसमें निर्णय लिया गया और कुछ पर कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी। इस वजह से उनकी सभी मांगें पूरी नहीं हो पा रही हैं। उन्होने मांगे पूरी करने की मांग उठाई है।