देहरादून। उत्तराखंड रोडवेज अक्षम ड्राइवर और कंडक्टरों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति के बाद रिक्त होने वाले पदों पर उपनल और पीआरडी से नई भर्ती करेगा। जानकारी के अनुसार लिपिकीय पदों की डिमांड उपनल और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की डिमांड की पीआईडी से की जाएगी। बताते चलें कि रोडवेज में करीब 84 अक्षम ड्राइवर और कंडक्टरों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की लंबे समय से कार्यवाही चल रही है।
सभी मंडलीय प्रबंधकों को आदेश दिए गए हैं कि वह रिक्त पदों की समीक्षा करें और रिक्त पदों के सापेक्ष ही डिमांड की जाए। इसके साथ ही सभी सक्षम परिचालकों से बस परिचालन का ही काम लेने को कहा है। कहा की इसमें शिथिलता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।