उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय अल्मोड़ा का B.Voc. Automotive Manufacturing and Assembly कोर्स एक ऐसा रोजगारपरक Graduation कोर्स है जो पढाई के दौरान ही नौकरी प्रदान करता है। कम्पनी में कार्य का प्रशिक्षण इस कोर्स की सबसे बड़ी खूबी है जिस कारण इस कोर्स की मांग अधिक है। कोर्स की अधिक जानकारी निम्नलिखित हैं-
1- कोर्स अवधि– 1-3 वर्ष
2- प्रशिक्षण के लिये आवश्यक योग्यताऐं-
1- अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 वर्ष होनी चाहिये।
2- अभ्यर्थी किसी भी विषय के साथ इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण होने चाहिये।
3- अभ्यर्थी शारीरिक रूप से सक्षम होना चाहिए।
3-चयन प्रक्रिया-
1- लिखित परीक्षा के उपरान्त चयन।
4-पाठ्यक्रम प्रक्रिया-
1- प्रशिक्षणार्थी को प्रथम सेमेस्टर के दो माह का सैद्धान्तिक प्रशिक्षण उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में दिया जायेगा।
2- तत्पश्चात् 4 माह का कार्य प्रशिक्षण पन्तनगर स्थित अशोक लिलैण्ड कम्पनी की विभिन्न कार्यशालाओं में दिया जायेगा।
3- द्वितीय सेमेस्टर से अतिंम सेमेस्टर तक सैद्धान्तिक प्रशिक्षण व कार्य प्रशिक्षण समयानुसार विश्वविद्यालय व अशोक लिलैण्ड कम्पनी की विभिन्न कार्यशालाओं मे दिया जायेगा।
प्रशिक्षण के दौरान मानदेय व सुविधायें-
1- प्रथम वर्ष के प्रशिक्षण के दौरान 8,400 रू0 का मानदेय प्रतिमाह दिया जायेगा। (कुल मानदेय प्रथम वर्ष- 1,00,800 रू0)
2- द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षण के दौरान 10,300 रू0 का मानदेय प्रतिमाह दिया जायेगा। (कुल मानदेय द्वितीय वर्ष- 1,23,600 रू0)
3- तृतीय वर्ष के प्रशिक्षण के दौरान 12,300 रू0 का मानदेय प्रतिमाह दिया जायेगा। (कुल मानदेय तृतीय वर्ष- 1,47,600 रू0)
4- समस्त कोर्सेज के दौरान कैन्टीन यूनिफॉर्म, यातायात व स्वास्थ्य बीमा की सुविधाएं दी जायेगी।
5- प्रत्येक सेमेस्टर को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के पश्चात 80 % तक सेमेस्टर फीस वापसी का प्रावधान।
6- सफलतापूर्वक कोर्स पूर्ण करने के बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमानुसार प्रथम वर्ष में डिप्लोमा, द्वितीय वर्ष में एडवान्सड डिप्लोमा व तृतीय वर्ष में व्यवसायिक शिक्षा मे स्नातक की डिग्री।