आपदा प्रभावितों का पुनर्वास करेगी सरकार—बरम में बोले उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के सीएम

पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री ​ने बरम में आपदा प्रभावितों से मुलाकात की और कहा कि प्रभावितों को मानक से बढ़कर मुआवजा दिया जायेगा। दो…

Uttarakhand


पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड (Uttarakhand)
के मुख्यमंत्री ​ने बरम में आपदा प्रभावितों से मुलाकात की और कहा कि प्रभावितों को मानक से बढ़कर मुआवजा दिया जायेगा।


दो दिवसीय भ्रमण पर शुक्रवार को जिले में पंहुचे मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आपदा प्रभावित क्षेत्र तहसील बंगापानी के राजकीय इंटर कालेज बरम में प्रभावितों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने प्रभावितों को संबोधित करते हुए कहा कि आपदाग्रस्त परिवारों की परिस्थिति व उनके कष्ट वह समझ सकते हैं। जो भी प्रभावित हैं, जांच के बाद उनकी सुविधा अनुसार उनके पुनर्वास की व्यवस्था सरकार करेगी। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ की ओर से इसके लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में विस्थापन की नीति नहीं थी अब पुनर्वास की नीति बना दी गई है, जिससे कार्य करने में सुविधा मिलेगी।

Uttarakhand— पुलिस ने 6 घंटे के भीतर नाबालिग बालिका को किया परिजनों के सुपुर्द


इस दौरान मुख्यमंत्री ने राहत शिविरों का निरीक्षण कर आपदा प्रभावितों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने आपदा में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है। कहा कि आपदा प्रभावितों को रोजगार से जोड़ा जाएगा। वह मुख्यमंत्री स्वरोगार योजना जैसी विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते है। आपदा प्रभावितों को मानक से बढ़कर ही मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

Almora Breaking— चोरो ने तोड़े अल्मोड़ा की बाजार में दुकानों के ताले


भ्रमण के दौरान उत्तराखंड (Uttarakhand)
संविदा श्रम सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सत्याल, जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे, पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी, ब्लाक प्रमुख धारचूला धन सिंह धामी, एसडीएम धारचूला एके शुक्ला, जिपं सदस्य मेतली गंगोत्री दताल, मदकोट दीपा पांगती, बरम महेन्द्र बुदियाल और भाजपा नेता वीरेन्द्र पाल समेत अनेक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व अन्य लोग उपस्थित थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/