उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती परीक्षा के लिए खोला एडिट विंडो , आज से करें संशोधन

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस भर्ती परीक्षा के आवेदन पत्र में संशोधन के लिए ऑनलाइन एडिट विंडो ओपन कर दी है। उत्तराखंड सम्मिलित राज्य…

UKPSC PCS J main exam result released

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस भर्ती परीक्षा के आवेदन पत्र में संशोधन के लिए ऑनलाइन एडिट विंडो ओपन कर दी है। उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2024 के तहत कई विभागों में रिक्त 189 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन के लिए 14 मार्च 2024 को विज्ञापन प्रकाशित किया गया था।इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल थी। अब आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए एडिट विंडो खोल दी है। जिसमें एक बार नौ अप्रैल से 18 अप्रैल तक आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन एडिट विंडो पर जाकर संशोधन और त्रुटियों को ठीक कर सकते हैं।

आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया, एडिट विंडो पर किया संशोधन ही अंतिम माना जाएगा। बताया, इसके बाद आवेदनों में किसी भी प्रकार का बदलाव करने का अवसर अभ्यर्थियों को नहीं दिया जाएगा।