उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज(Satpal Maharaj) पर मुकदमा दर्ज करने को प्रदर्शन (Protest), राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

uttarakhand-protest-to-file-a-case-against-cabinet-minister-satpal-maharaj पिथौरागढ़, 02 जून 2020कांग्रेस ने कोविड 19 के नियमों के उल्लंघन पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) पर मुकदमा दर्ज किये जाने के…

Protest 1

uttarakhand-protest-to-file-a-case-against-cabinet-minister-satpal-maharaj

पिथौरागढ़, 02 जून 2020
कांग्रेस ने कोविड 19 के नियमों के उल्लंघन पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj)
पर मुकदमा दर्ज किये जाने के लिये मंगलवार को प्रदर्शन (Protest) किया. उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा.

मंगलवार दोपहर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी, जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर और यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कलक्ट्रेट में रोष जताया.

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित पाये जाने पर सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) और उनके परिवार के सदस्यों को 14 दिन के लिये होम क्वारंटीन किया गया था. बावजूद इसके सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) ने कैबिनेट मीटिंग में जाकर कोविड—19 के लिए जारी गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन किया.

कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा है कि यदि कोई आम नागरिक क्वारंटीन अवधि में बाहर या सार्वजनिक जगह पाया जाता है तो उसके खिलाफ शासन प्रशासन मुकदमा दर्ज करता है, लेकिन अब जब खुद कैबिनेट मंत्री महाराज (Satpal Maharaj) नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं तो सरकार और प्रशासन क्या इसका संज्ञान लेंगे.

कांग्रेस ने राज्यपाल से कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) पर मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की है.

प्रदर्शन में खीमराज जोशी, नवीन भंडारी, मोनू कुमार, कुन्डल महर, रोहन सौन, हिमांशु ओझा, रमेश कापड़ी, रजत विश्वकर्मा, शंकर खड़ायत, जावेद खान व दिनेश बिष्ट आदि शामिल थे.