Uttarakhand- गर्भवती नाबालिग की हल्द्वानी में उपचार के दौरान मौत, अल्मोड़ा की रहने वाली थी किशोरी

हल्द्वानी, 05 मार्च 2021Uttarakhand– यहां सुशीला तिवारी अस्पताल में एक नाबालिग की इलाज के दौरान मौत हो गई। नाबालिग किशोरी गर्भवती थी। उसे बीते माह…

uttarakhand

हल्द्वानी, 05 मार्च 2021
Uttarakhand
यहां सुशीला तिवारी अस्पताल में एक नाबालिग की इलाज के दौरान मौत हो गई। नाबालिग किशोरी गर्भवती थी। उसे बीते माह अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण निवासी एक नाबालिग किशोरी को बीते 18 फरवरी को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीते गुरुवार को किशोरी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़े…..

उपपा का आरोप- uttarakhand budget जमीनी हकीकत से दूर

पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि किशोरी नाबालिग है और वह गर्भवती है। जिस कारण वह मान​सिक रूप से परेशान चल रही थी और उसने विषाक्त पदार्थ खा लिया था। जिसके बाद परिजनों ने उसे एसटीएच में भर्ती कराया।

इधर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि गर्भवती नाबालिग के दम तोडऩे के मामले में जांच की जाएगी। आनर किलिंग के एंगल से भी पुलिस मामले को परखेगी।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/