बड़ी खबर- उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती की जांच एसटीएफ को सौंपी गई

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आज पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार…

Uttarakhand- The letters of purchase of Dharamshalas disappeared from the City Magistrate's office

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आज पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने ऑनलाइन वन दरोगा भर्ती की जांच एसटीएफ को सौंप दी है। बताते चलें कि एसटीएफ ने परीक्षा में धांधली की पुष्टि होने पर वन दरोगा ऑनलाइन 2021 परीक्षा में केस दर्ज किया गया है।

एसटीएफ की ओर से जानकारी दी गयी है कि वन दरोगा के 361 पदों पर भर्ती परीक्षा दिनाक 16- 9-21 से 25-9-21 के बीच 18 शिफ्टों में ऑनलाइन आयोजित हुई थी। उपरोक्त प्रकरण में अनियमितता और कुछ छात्रों द्वारा अनुचित साधनों के प्रयोग की एसटीएफ/साइबर द्वारा जांच बाद पुष्टि हुई है। इस परीक्षा को कराने वाली एजेंसी M/S NSEIT Limited की संलिप्तता होने के साक्ष्य प्राथमिक जांच से प्रकाश में आए है और साथ ही कुछ प्राइवेट इंस्टीट्यूट जहां पर परीक्षायें आयोजित हुई उनको भी चिह्नित कर लिया गया है।

वहीं मुख्यमंत्री का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया में यदि कोई अनियमितता है तो इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश के ईमानदार और परिश्रमी युवाओं के साथ हमारी सरकार अन्याय नहीं होने देगी।