सराहनीय कार्य: फांसी पर झूल चुके युवक को uttarakhand police ने तत्परता से बचाया, हर कोई कह रहा है थैंक्यू

uttarakhand police nice work रुड़की, 18 अप्रैल 2022- त्वरित कार्यवाही करते हुए uttarakhand police के जवानों द्वारा फांसी लगाते युवक की जान बचाई है। पुलिस…

news

uttarakhand police nice work

रुड़की, 18 अप्रैल 2022- त्वरित कार्यवाही करते हुए uttarakhand police के जवानों द्वारा फांसी लगाते युवक की जान बचाई है।


पुलिस के जवानों के कार्य की चारों ओर सराहना हो रही है।


जानकारी अनुसार कल रविवार यानि 17 अप्रैल को रात्रि में चेतक 38 पर नियुक्त कांस्टेबल विकास त्यागी व होमगार्ड सुनील रात्रि में समय लगभग 2:00 बजे के करीब गश्त करते हुए बंदा रोड के पास पहुंचे।


इस दौरान अचानक एक घर से जोर-जोर से पुरूष व महिलाओं के रोने- चिल्लाने की आवाज आ रही थी। तत्काल किसी अनहोनी एवम अपराध घटित होने की आशंका पर घर के अंदर जाकर देखा तो पूरे परिवार वाले घर में घबराहट में इधर उधर दौड़ते हुए चिल्ला रहे थे ।


पुलिस को देखते हुए उन्होंने बताया कि उनके पुत्र ने कमरा बंद करके फांसी लगा ली है।


कमरे का लॉक अंदर से बंद है पूरा परिवार यह घटना देखकर सदमे में थ व सभी लगातार बहुत जोर जोर से रो रहे थे ।

पुलिस को मौके पर पहुंच पता चला कि युवक द्वारा प्रथम तल पर स्थित अपने कमरे को अंदर से लॉक कर फांसी लगा ली है तुरंत कर्मचारी गणों द्वारा प्रथम तल पर जाकर खिड़की से देखा तो युवक फांसी के फंदे पर चुन्नी के सहारे लटका हुआ था, और उसके हाथ पैर हिल रहे थे ।


इस पर बिना एक क्षण गवाए पुलिस कर्मियों द्वारा अदम्य साहस व सूझबूझ का परिचय देते हुए भावनाओं को काबू रखते हुए हाथ- पैरों की मदद से दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया गया पर संभव न होने पर घर में मौजूद हथौड़े आदि को ढूढने का प्रयास किया घर में रखा हथौड़ा मिला।


उक्त हथौड़े की मदद से दरवाजा तोड़कर युवक के गले में बंधी चुन्नी को काटकर सकुशल युवक को फांसी के फंदे से उतारा गया व तुरंत सरकारी अस्पताल भिजवाया गया ।


समय से इलाज मिलने व तत्काल कार्यवाही करने से 18 वर्षीय युवक की जान बचायी जा सकी उक्त युवक अस्पताल से छुट्टी होकर अपने घर आ गया है व स्वस्थ है यह भी अवगत कराना है कि उक्त युवक घर का एकमात्र पुत्र है एवं घर में हुई वादविवाद के कारण उक्त आत्महत्या कृत्य करने को अग्रसर हुआ था।


पुलिस के इस कार्य के बाद युवक के परिजनों व क्षेत्र के आमजन द्वारा भी पुलिस के तत्काल की गई कार्य की प्रशंसा की है।