पढिए, पंचायत चुनाव के लिए तस्करी कर जा रही शराब कहां पकडी गई।

सीमांत जनपद से अमित जोशी की रिपोर्ट। राज्य के चल्थी में पकड़ी 24 लाख की शराब । पंचायत चुनाव लेकर हो रही थी शराब तस्करी…

IMG 20190913 WA0124 1

सीमांत जनपद से अमित जोशी की रिपोर्ट। राज्य के चल्थी में पकड़ी 24 लाख की शराब ।
पंचायत चुनाव लेकर हो रही थी शराब तस्करी

आज जनपद चम्पावत में चलाये जा रहे मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम अभियान के क्रम में चौकी चल्थी कोतवाली चम्पावत पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग चौकी हाज़ा बैरियर पर वाहन कैंटर न0 uk07ca/5836 को चैक किये जाने पर, चालक संजीव कुमार पुत्र नकुल विश्वास निवासी चारूबेटा मुड़ेली थाना खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा उक्त वाहन में कुल 450 पेटी अंग्रेज़ी ऑफिसर चॉइस शराब कुल 5400 बोतल ( 300 पेटी में 3600 बोतल व 50 पेटी में 1200 अद्धे व 100 पेटी में 4800 पव्वे ) अवैध रूप से ले जाते हुये पाये जाने पर उक्त माल अंग्रेज़ी शराब को कब्जे पुलिस लेकर अभि0 संजीव कुमार उपरोक्त के विरुद्ध चौकी हाज़ा में मु0 fir न0 44/2019 अन्तर्गत धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर वाहन कैंटर को सीज़ किया है।
अभियुक्त को कल दिनाँक 14/09/2019 को न्यायिक रिमांड हेतु मा0 न्या0 में पेश किया जायेगा।
नोट- बरामद की गयी अवैध शराब की कीमत लगभग 24 लाख रुपये है। टीम में01- si हरीश प्रसाद (प्रभारी चौकी चल्थी)
02- कानि0 हीरा सिंह
03- कानि0 भूपेन्द्र सिंह।शामिल रहे।