uttarakhand- मतदान से पहले पुलिस ने यहां से पकड़ी 70 लाख की दारू, दो किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़। मतदान से ठीक पहले पुलिस को बड़ कामयाबी मिली है। पिथौरागढ़ पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में विभिन्न मार्का की 686 पेटी अवैध अंग्रेजी…

Police caught liquor worth 70 lakhs from here before voting

पिथौरागढ़। मतदान से ठीक पहले पुलिस को बड़ कामयाबी मिली है। पिथौरागढ़ पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में विभिन्न मार्का की 686 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत लगभग 70 लाख रुपए बताई जा रही है।


पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुमित पांडे के नेतृत्व में एसओजी व कोतवाली पिथौरागढ़ की संयुक्त टीम ने विगत रात्रि मल्ल पैलेस स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पिथौरागढ़ में छापा मारा, जिसमें विभिन्न ब्रांड की 27 पेटी, 58 पव्वे व 6 बोतल सहित कुल 29 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। इस दौरान आरोपित अशोक लुन्ठी को गिरफ्तार किया गया।


इस दौरान टीम ने केमू स्टेशन के पास हरिओम होटल के समीप स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में भी छापेमारी की। दुकान में विमल अधिकारी, भुवन सिंह गुन्ज्याल, रमेश सिंह खनका मौजूद मिले।

दुकान के प्रपत्र चेक कर स्टाक रजिस्टर का मिलान शराब की दुकान में मौजूद स्टाक से किया गया तो सोलमेट ब्लैक व्हिस्की के 9 पेटी बोतल, 9 पेटी अद्दे व 5 खुले अद्दे, 5 पेटी पव्वे, प्लूटेन बे की 9 पेटी बोतल व 11 बोतल, 3 पेटी पव्वे, ब्लेन्डर प्राइड-रियर की 10 पेटी बोतल, व 3 बोतल, 1 पेटी अद्दे 10 पेटी पव्वे व 9 पव्वे ब्लैन्डर प्राइड-रिजर्व की 3 पेटी बोतल तथा 11 बोतल बीच हाउस रम की 17 पेटी बोतल व 1 बोतल, 9 पेटी अद्दे व 4 अद्दे, 56 पेटी पव्वे, 8 पीएम व्हिस्की के 1 पेटी अद्दे सहित कुल-144 पेटी का विवरण स्टाक रजिस्टर व अन्य प्रपत्रों में दर्ज नहीं मिला।

दुकान स्वामी भुवन सिंह गुन्ज्याल से बरामद माल के संबंध में पूछते हुए माल के दस्तावेज मय बैच नम्बर दिखाने को कहा गया, जिस पर तो भुवन सिंह ने बताया कि मेरे पास बरामद शराब से संबंधित कोई रिकार्ड नहीं है।


पुलिस के अनुसार दुकान स्वामी ने बताया कि उसने यह माल कुछ सालों से वड्डा तिराहे पर नगरकोटी काम्पलेक्स में बने अपने गोदाम में रखा था, जिसे धीरे-धीरे अपनी शराब की दुकान में बेचा रहा था, ताकी दुकान स्वामी को पहले के बचे इस माल पर टैक्स न देना पड़े। पकड़े गये दुकान स्वामी की निशानदेही पर उसके नगरकोटी काम्पलैक्स के भूतल पर बने गोदाम में चैकिंग की गयी तो विभिन्न मार्का की कुल 513 पेटियां मिलीं, जिनके कोई भी वैध प्रपत्र नहीं थे।


पुलिस के अनुसार कार्यवाही के दौरान आरोपित भुवन सिंह गुन्ज्याल व रमेश सिंह खनका उर्फ रमिया अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये जिनकी तलाश की जा रही है जबकि आरोपित विमल अधिकारी को बरामद माल के साथ गिरफ्तार किया गया।


आरोपितों के खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार बरामद शराब की कीमत लगभग 70 लाख रूपये आंकी गयी है, जो चुनाव के दौरान शराब माफियाओं के विरूद्ध की गयी अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है। मतदान से पहले इतनी बड़ी मात्रा में शराब की बरामदगी से लोग संशय में हैं कि कही इसका इस्तेमाल चुनाव से पहले वोटरो को लुभाने के लिऐ तो नही होना था।