देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल स्विगी और जोमेटो के नाम पर नशे के कारोबार का खुलासा हुआ है। स्मैक तस्करी के आरोप में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ 3 लाख 50 हजार बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों के पास से 7 लाख कीमत की स्मैक बरामद हुई है। तीनो आरोपियों के पास से 4 मोटरसाइकिल एक आल्टो कार भी बरामद हुई है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार के पुरुस्कार की घोषणा की है।
आपको बता दें कि पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना की जांच के दौरान इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जिसमें आज बड़ी सफलता के तहत तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किए गए।