उत्तराखंड: एक और स्मैक तस्कर (Smack smuggler) चढ़ा पुलिस के हत्थे, पढ़ें पूरी खबर

Smack smuggler

Smack smuggler

Uttarakhand: Police arrested smack smuggler

नैनीताल, 20 नवंबर 2020
नशे के सौदागरों के खिलाफ नैनीताल पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस ने एक और तस्कर (Smack smuggler) को 105 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दबोचा है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अल्मोड़ा बाजार में गुलदार||leopard in almora market||vural video

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार को इन्द्रानगर चैक पोस्ट के पास चेकिंग के दौरान वनभूलपुरा से आरोपी अनस ख़ान (Smack smuggler) पुत्र फरमूद ख़ान निवासी, सिरोलीकला थाना किच्छा जिला, उधमसिंह नगर, उम्र-27 वर्ष के कब्जे से 105 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है।

थानाध्यक्ष वनभूलपुरा सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी मोटर साइकिल संख्या यूके 04 के—7923 से स्मैक लेकर हल्द्वानी देने आ रहा था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अवैध स्मैक असलम पठान निवासी दरूऊ किच्छा से लेकर आया था।

आरोपी (Smack smuggler) के खिलाफ हुए थाना बनभूलपुरा में धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

धौलादेवी के बीडीओ (Dhauladevi’s BDO) गैड़ा को पितृशोक


पुलिस टीम में इंस्पेक्टर अबुल कलाम, एसआई दिनेश पंत, दिवान सिंह बिष्ट, मनोज पाण्डेय, हेड कांस्टेबल दीपक अरोड़ा, कुन्दन कठैत, चन्दन नेगी, अनील, सोनू नेगी आदि मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/