बड़ी खबर- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में पेपर लीक के मामले में छह आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ टीम ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा…

News

देहरादून। देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ टीम ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में पेपर लीक के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एसटीएफ ने आरोपियों के पास से 37.10 लाख रुपये भी बरामद किए हैं।

उत्तरा न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

जानकारी के अनुसार इन आरोपियों में आयोग का गोपनीय कार्य करने वाली आउटसोर्स कंपनी का कंप्यूटर प्रोग्रामर, आयोग से निष्कासित पूर्व पीआरडी कर्मचारी और एक कोचिंग सेंटर का डायरेक्टर भी शामिल है। कंप्यूटर प्रोग्रामर ने ही पेपर लीक कर अन्य आरोपियों को उपलब्ध कराया था जिसके बदले में उसे 60 लाख रुपये मिले थे।

बताते चलें कि आयोग ने दिसंबर 2021 में 916 पदों के लिए विभिन्न विभागों में स्नातक स्तरीय परीक्षाएं कराई थीं। इसमें लगभग दो लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी होने के साथ ही अभ्यर्थियों ने जांच की मांग कर दी थी।