Uttarakhand- Police arrested 2 accused of theft in school
हल्द्वानी, 26 दिसंबर 2020
(Uttarakhand) राजकीय प्राथमिक विद्यालय कठघरिया, मुखानी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी के आरोप में दोनों व्यक्ति पहले भी जेल जा चुके है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 23 दिसंबर को राजकीय प्राथमिक विद्यालय कठघरिया की प्रधानाध्यापिका ने स्कूल में चोरी होने को लेकर थाना मुखानी में तहरीर दी थी।अज्ञात चोरों ने स्कूल के रसोईघर का ताला तोड़कर बर्तन व पुुराने लोह के टुकड़े पर हाथ साफ कर लिया था। मामले में पुलिस ने धारा 380, 457 व 411 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर घटना के अनावरण के लिए टीम गठित की थी।
हल्द्वानी (Haldwani)- अग्नि पीड़ितों के लिए सेंटा क्लाँज बना यह रोटी बैंक
गठित पुलिस टीम द्वारा पता व सुराग रस्सी कर उक्त घटना में प्रकाश में आए दो व्यक्तियों ललित राणा उर्फ लालू पुत्र त्रिलोक सिंह, निवासी पनियाली लाना मुखानी व मोहित देवका पुत्र बच्ची सिंह देवका, निवासी ग्राम देवपुर देवका, मुखानी को मय चोरी का सामान बरामद कर कठघरिया रोड से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में एसआई महेश जोशी व कांस्टेबल प्रदीप पिलख्वाल आदि मौजूद थे।