Uttarakhand- राज्य स्तरीय फुटबाॅल प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ विजेता

पिथौरागढ़ सहयोगी, 08 मार्च 2021अंडर-17 राज्य स्तरीय आमंत्रण फुटबाॅल प्रतियोगिता का खिताब पिथौरागढ़ (Uttarakhand) की टीम ने अपने नाम कर लिया। फाइनल में पिथौरागढ़ ने…

uttarakhand

पिथौरागढ़ सहयोगी, 08 मार्च 2021
अंडर-17 राज्य स्तरीय आमंत्रण फुटबाॅल प्रतियोगिता का खिताब पिथौरागढ़ (Uttarakhand) की टीम ने अपने नाम कर लिया। फाइनल में पिथौरागढ़ ने पौड़ी गढ़वाल की टीम को 1-0 से पराजित किया।

जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तराखंड के सौजन्य से जिला खेल कार्यालय हल्द्वानी, नैनीताल ने बीती 1 से 6 माच तक स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी बालक वर्ग की फुटबाॅल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

यह भी पढ़े…

Uttarakhand- खाई में गिरी कार, 3 लोग गंभीर

uttarakhand breaking- तीरथ सिंह रावत होगें नए मुख्यमंत्री

इससे पहले पिथौरागढ़ ने अल्मोड़ा की टीम को एकतरफा मुकाबले में 7-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में पिथौरागढ़ ने चमोली को 3-1 से पराजित किया और फिर सेमीफाइनल में चंपावत को 1-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ जिले की टीम ने टीम मैनेजर पंकज भट्ट के नेतृत्व में प्रतिभाग किया। इस उपलब्धि पर जिले के अनेक खेलप्रेमियों, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने खुशी व्यक्त करते हुए टीम को शुभकामनाएं दी हैं।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/