उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने मनाया स्थापना दिवस

अल्मोड़ा। बुधवार को अल्मोड़ा में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी का स्थापना दिवस मनाया। कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर भू माफिया और नकल माफिया पर…

new

अल्मोड़ा। बुधवार को अल्मोड़ा में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी का स्थापना दिवस मनाया। कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर भू माफिया और नकल माफिया पर कार्रवाई करने की मांग उठाई और उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों पर मंथन किया।


अल्मोड़ा के चौघानपाटा में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में भर्ती घोटाले, जल, जंगल, जमीन के लिए संघर्ष चरम पर हैं। वक्ताओं ने अंकिता हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलाने, भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच किए जाने की मांग की।


इस मौके पर प्रकाश चंद्र, अधिवक्ता गोविंद लाल वर्मा, किरन आर्या, सरिता मेहरा, मीना देवी, दीवान राम, हर सिंह बिष्ट, हेम चंद्र पांडे, भावना मनकोटी, भावना पांडे, भारती पांडे, दीपांशु पांडे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।