Uttarakhand- एक हफ्ते के भीतर पूरा करें ऑक्सीजन प्लांट का ​कार्य, बोले सीएम

देहरादून, 31 मई 2021 उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री रावत ने जिला चिकित्सालय बौराड़ी का निरीक्षण कर वहां बन रहे 500 एलपीएम के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट…

uttarakhand-oxygen-plant-jald-kre-suru-bole-cm

देहरादून, 31 मई 2021

उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री रावत ने जिला चिकित्सालय बौराड़ी का निरीक्षण कर वहां बन रहे 500 एलपीएम के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को एक सप्ताह में पूरा करने को कहा।

मुख्यमंत्री ने चिकित्सालय के आपातकालीन सेवा, आईसीयू, नवजात शिशु वार्ड जनरल ओपीडी, अस्थि रोग वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने आईसीयू में भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना। मुख्यमंत्री ने 500 एलपीएम के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिये। कहा कि निर्माण कार्य पूरा होने पर यहां से 80 बैड के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी।

यह भी पढ़े……

उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में फिर बढ़ाया गया कोविड कर्फ्यू , ​जानिये कहां मिलेगी छूट

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि जिला चिकित्सालय केवल रेफर सेंटर न बना रहे। और इसके लिये उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में आने वाले हर प्रकार के रोगी का उपचार सुनिश्चित किया जाए।

उनके साथ ही इस मौके पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण, टिहरी के विधायक धन सिंह नेगी, जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos