उत्तराखंड का कोरोना (corona) अपडेट- आज मिले 448 नये संक्रमित, 13 की मौत

देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना (corona) संक्रमितों का आंकड़ा आज भी बढ़ा है। आज 448 नये लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैै और 13…

IMG 20201221 WA0001

देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना (corona) संक्रमितों का आंकड़ा आज भी बढ़ा है। आज 448 नये लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैै और 13 की मौत हुई है। इसके साथ ही उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 86765 पहुंच गई है।

coronavirus — अल्मोड़ा के इंटर कॉलेज में 1 छात्र ​की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, स्कूल 3 दिनों के लिये बंद

आज जारी हुए हैल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 12, बागेश्वर में 7, चमोली में 2, चम्पावत में 10, देहरादून में 157, हरिद्वार में 31, नैनीताल में 113, पौड़ी में 11, पिथौरागढ़ में 19, रुद्रप्रयाग में 14, टिहरी में 23, ऊधमसिंह नगर में 10 एवं उत्तरकाशी में 39 नये मामले सामने आए हैं।

वर्तमान तक उत्तराखंड में एक्टिव केसों की संख्या 5584 है। अभी तक 78686 व्यक्ति संक्रमण से ठीक हो चुके हैं तथा 1426 लोगों की मौत हो चुकी है आज के दिन 1013 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं।

हैल्थ बुलेटिन यहां देखें

IMG 20201221 WA0001

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw