Uttarakhand News: एक बेटे ने अपनी मां को उतारा मौत के घाट और फिर शव को फेंका शौचालय में, जाने क्या थी वजह

हरिद्वार में 20 अगस्त को एक युवक ने अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया। आरोपी बेटे सावन ने फावड़े से अपनी मां…

uttarakhand-news-a-son-killed-his-mother-and-then-threw-the-body-in-the-toilet-know-what-was-the-reason/

हरिद्वार में 20 अगस्त को एक युवक ने अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया। आरोपी बेटे सावन ने फावड़े से अपनी मां कमलेश देवी की हत्या की और सबको शौचालय में छुपा दिया। इसके बाद वह घर से भाग गया।

सावन के कपड़ों पर खून लगा देकर पड़ोसियों ने पुलिस को खबर की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मौके से फावड़ा भी बरामद कर लिया। कमलेश देवी का शव शौचालय में मिला। उनके चेहरे और सिर पर कई सारे जख्म भी थे।

बताया जा रहा है कि सावन नशे का आदी था और बीते तीन दिनों से पैसे की डिमांड कर रहा था। जब उसकी मां ने उसे पैसे नहीं दिए तो उसने घर में काफी विवाद किया और गुस्से में आकर अपनी मां को मार डाला। आपको बता दे की पुलिस ने आरोपी सावन की तलाश के लिए कई गांवों और सीमाओं पर छापेमारी भी की है।

उसकी पुरानी नशे की आदतों और जेल की सजा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने उसके परिचितों और नशे के साथियों से भी जानकारी जुटाई है। आरोपी पहले भी चोरी और अवैध चाकू रखने के आरोप में जेल जा चुका है।