Uttarakhand News- सरकारी स्कूलों में 38 प्रतिशत रहीं विद्यार्थियों की उपस्थिति

पिथौरागढ़ सहयोगी, 2 अगस्त 2021 जिले में सोमवार को नवीं से कक्षा 12 तक के सभी सरकारी स्कूल खुल गए। हालांकि लंबे समय तक बंद…

8933703e990c853564fe0f7aa76733e8

पिथौरागढ़ सहयोगी, 2 अगस्त 2021

जिले में सोमवार को नवीं से कक्षा 12 तक के सभी सरकारी स्कूल खुल गए। हालांकि लंबे समय तक बंद रहने के बाद सोमवार खुले स्कूलों में पहले दिन विद्यार्थियों की उपस्थिति ज्यादा नहीं रही। फिर भी छात्र-छात्राओं के चेहरे पर स्कूल खुलने की खुशी थी। वहीं इंटरमीडिएट तक के कुछ प्राइवेट स्कूल भी सोमवार को खुले, जिनमें विद्यार्थियों की संख्या कम थी। 

मुख्य शिक्षा अधिकारी एके जुकरिया के अनुसार सोमवार को नवीं से बारहवीं तक के लगभग सभी सरकारी स्कूल खुल गए हैं, जिनमें विद्यार्थियों की उपस्थिति लगभग 38 प्रतिशत रहीं।

उन्होंने बताया कि जिले में कुछ प्राइवेट इंटरमीडिएट स्कूल भी सोमवार को खुले, जिनमें कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सैनेटाइजेशन आदि की उचित व्यवस्था कर ली गई थी। हालांकि नवीं से बारहवीं तक के प्राइवेट स्कूल 9 अगस्त से खोले जाने हैं। उनकी एसोसिएशन ने तब तक सैनेटाइजेशन आदि की उचित व्यवस्था किए जाने की बात कही है।