उत्तराखंड Uttarakhand में दर्दनाक कार हादसे में पांच लोगो की मौत की सूचना है। हादसा बदरीनाथ हाईवे में हुआ। यहां देवप्रयाग से 17 किमी दूर सौड़पानी और तोतापानी के बीच कार गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई।
कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की परीक्षाओं हेतु 10 फरवरी तक ऐसे करें आनलाईन आवेदन
जानकारी के अनुसार पौड़ी से ऋषिकेश जा रही स्विफ्ट कार संख्या एचआर 26 सीएफ 0719 गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर जाकर बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन तब तक कार में सवार सभी 5 लोग दम तोड़़ चुके थे। फिलहाल तीन लोगों के शव को निकाल लिया गया है।
यह भी पढ़े
उत्तराखण्ड ब्रेकिंग – एक और महिला को गुलदार (leopard attack) ने बनाया निवाला
इस दर्दनाक हादसे में 46 वर्षीय धीरज सिंह रावत पुत्र रामदयाल निवासी पौड़ी, 42 वर्षीय संजीव कुमार भण्डारी पुत्र डीएस भण्डारी बापूग्राम ऋषिकेश, पवन सिंह भंडारी पुत्र जीत सिंह निवासी गुड़गांव, योगेंद्र सिंह भंडारी पुत्र गोविन्द सिंह निवासी गाजियाबाद और कार चालक अजीत पुत्र करतार निवासी तमसपुर, झज्जर हरियाणा की मौत हो गई है।
Uttarakhand Board- प्रदेश के 1347 परीक्षा केंद्रों पर 273313 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा
जानकारी के अनुसार यह सभी लोग अपने किसी रिश्तेदार की मौत पर सांत्वना देकर पौड़ी से लौट रहे थे। वाहन दुर्घटना का कारण कार का स्टेयरिंग लॉक होना बताया जा रहा है।