अल्मोड़ा। उत्तराखंड एनसीसी निदेशालय के एडीजी मेजर जनरल रोहन आनंद, सेना मेडल ने अल्मोड़ा में 77 उत्तराखंड बटालियन और 24 उत्तराखंड बालिका वाहिनी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों वाहिनियों की गतिविधियों की समीक्षा की गई और उनके स्लाइड प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर मेजर जनरल आनंद ने गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए तीन एनसीसी कैडेट्स और पर्वतारोहण में मेडल जीतने वाले एक कैडेट को सम्मानित किया। उन्होंने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि सभी एनसीसी कैडेट्स देश के नव निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं और भविष्य में और भी अधिक कैडेट्स नेतृत्व के माध्यम से देश के विकास में योगदान दे सकते हैं।
इस दौरान नैनीताल ग्रुप के ग्रुप कमांडर कमोडोर बी आर सिंह, 77 वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल जितेंद्र शर्मा, 24 बालिका वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल मनोज कांडपाल, 77 वाहिनी के एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल नंदा बल्लभ, कैप्टन हेम चंद्र कबड़वाल, लेफ्टिनेंट तरुण जेरा, लेफ्टिनेंट हयात सिंह, सूबेदार मेजर जगदीश सिंह मेहता, प्रशासनिक अधिकारी हरीश चंद्र भट्ट, सूबेदार मेजर देवेंद्र सिंह, हयात कुंजवाल सहित दोनों वाहिनियों के जेसीओ, एनसीसी अधिकारी और सिविल स्टाफ भी मौजूद रहे।
मेजर जनरल रोहन आनंद के इस दौरे से एनसीसी कैडेट्स का मनोबल और उत्साह बढ़ा है। उन्होंने देश के युवाओं को नेतृत्व कौशल विकसित करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।