पिथौरागढ़। बहला फुसलाकर नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुराचार करने के मामले में पुलिस ने उत्तराखंड uttarakhand के नैनीताल जिले के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बालिका को एक आरोपी के घर से बरामद कर लिया है।
कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की परीक्षाओं हेतु 10 फरवरी तक ऐसे करें आनलाईन आवेदन
धारचूला क्षेत्र के बलुवाकोट थाने में बीती 28 जनवरी को एक व्यक्ति ने तहरीर दी कि उसकी नाबालिक लड़की जो घर से स्कूल के लिए गई थी और वह वापस नहीं लौटी। बलुवाकोट थाने में आईपीसी की धारा 365 में मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह के आदेशानुसार मामले को गंभीरता से लेते हुए गुमशुदा की तलाश में पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस टीम जांच पड़ताल करते हुए संभावित स्थानों पर लड़की की तलाश में गई। टीम ने 29 जनवरी को नैनीताल जनपद के लालकुंवा क्षेत्र में थाना हल्दूचौड़ के जग्गी बंगर निवासी अजय दुमका उम्र 31 वर्ष पुत्र राकेश चंद्र दुमका के घर से लड़की को बरामद कर लिया साथ ही आरोपी अजय दुमका और मुकदमे से संबंधित अन्य आरोपी प्रदीप सिंह रावत उम्र 21 वर्ष पुत्र भगवत सिंह रावत निवासी डूंगरपुर हल्दुचौड़, थाना लालकुंवा को गिरफ्तार कर लिया।
सरकार, ऐसे कैसे परवान चढ़ेगी हर घर नल, हर घर जल योजना, यहां पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीण
Uttarakhand– पुलिस ने लड़की को पिथौरागढ़ लाकर उसके पिता के सुपुर्द कर दिया और मुकदमे में आईपीसी की धारा 363, 366 ए, 376 तथा पोक्सो एक्ट और एससी-एसटी की बढ़ोतरी कर आरोपों के खिलाफ कार्रवाई की गई। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई बसंत लाल टम्टा, एसआई प्रियंका इजराल, एसओजी कॉन्स्टेबल बलवंत सिंह व महिला कांस्टेबल माया बिष्ट शामिल थे।