उत्तराखंड: क्वारंटीन (Quarantine) सेंटर में प्रवासी(Migrant) की मौत, दिल्ली से लौटा था युवक

पौड़ी, 18 मई 2020उत्तराखंड के पौड़ी में क्वारंटीन (Quarantine) सेंटर में एक 31 वर्षीय युवक की अचानक मौत हो गई. युवक हाल ही में दिल्ली…

uttarakhand

पौड़ी, 18 मई 2020
उत्तराखंड के पौड़ी में क्वारंटीन (Quarantine)
सेंटर में एक 31 वर्षीय युवक की अचानक मौत हो गई. युवक हाल ही में दिल्ली से लौटा था. युवक की मौत से स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

युवक बिरगणा गांव का रहने वाला है. वह अपने दो अन्य साथियों के साथ बीते दिनों गांव लौटा था. स्थानीय प्रशासन ने एहतियातन तीनों को प्राथमिक स्‍कूल बिरगणा में क्वारंटीन (Quarantine) किया था.

बताया गया कि युवक दमे का मरीज था. सोमवार यानि आज सुबह अस्थमा का दौरा पड़ गया. युवक को एंबुलेंस से पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

स्थानीय प्रशासन द्वारा शव पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भेज दिया है. वहीं, स्कूल में अन्य दो क्वारंटीन (Quarantine) किए गए युवकों को पौड़ी भेजा रहा है.

ज्ञात हो कि इससे पहले बीते शनिवार को पौड़ी के रिखणीखाल विकास खंड के एक गांव में दिल्ली से लौटी एक 77 वर्षीय महिला की क्वारंटीन के दौरान मौत हो गई थी. तीन दिन के अंतराल में 2 लोगों की मौत से स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे के हाथ पांव फूल गए हैं.