उत्तराखण्ड में नगर निकाय चुनावों में विजय जुलूस पर प्रतिबंध

फरमान : तो फिर विजयी उम्मीदवार नही निकाल पायेंगे विजय जुलूस अल्मोड़ा। 20 नवंबर को निकाय चुनाव की मतगणना के लिये सभी तैयारिया पूरी हो…

फरमान : तो फिर विजयी उम्मीदवार नही निकाल पायेंगे विजय जुलूस

अल्मोड़ा। 20 नवंबर को निकाय चुनाव की मतगणना के लिये सभी तैयारिया पूरी हो गयी है। इस बार विजयी उम्मीदवार अपना विजय जुलूस नही निकाल सकेगें। जिला निर्वाचन अधिकारी के0एस0 टोलिया ने बताया कि नगर निकाय सामान्य चुनाव में निर्वाचन परिणाम के उपरान्त विजय प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा विजयी जलूस निकालने के फलस्वरूप आम जनमानस को असुविधा होने के साथ ही पराजित प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों के मध्य विवाद आदि होने से शान्ति भंग होने की सम्भावना बनी रहती है। इस सम्बन्ध में राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड द्धारा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये विजय जुलूसों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। आयोग के दिशा-निर्देशों के क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त निर्वाचन अधिकारियों को उनके निकाय क्षेत्रों में विजयी जलूसों को प्रतिबन्धित करने के निर्देश दिये है।