देहरादून, 28 अप्रैल 2021
उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में सरकारी कार्यालय अब कल से खुलेंगे। आज दिन में ही इस संबंध में एक शासनादेश में कार्यालयों को 1 मई तक बंद करने के आदेश जारी हुए थे। अब एक संशोधित आदेश जारी किया गया है जिसमें शासकीय कार्यालयों को कल यानि 29 अप्रैल से खोले जाने के आदेश जारी किये गये है।
यह भी पढ़े….
Uttarakhand- गूंगी युवती से दुराचार, आरोपी गिरफ्तार
Uttarakhand- उत्तराखंड कार्मिक एकता मंच की आनलाइन बैठक, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा
आदेश में कहा गया कि 29 अप्रैल, 2021 से प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालयों को खोले जायेंगे। और अग्रिम आदेशों तक शासकीय कार्यालयों में समूह ‘क’ ‘ख’ के कार्मिकों की उपस्थिति शत प्रतिशत रहेगी। वही समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ के कार्मिकों (आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित विभागों को छोड़कर) की उपस्थिति को 50 प्रतिशत तक रोटेशन के आधार पर सीमित रखा जायेगा।
यह भी पढ़े….
Uttarkhand- 24 घंटे में आए कोरोना (corona) के 6054 मामले 108 की मौत
Uttarakhand: सड़क हादसे में महिला सुरक्षा गार्ड की मौत, पति घायल
तथा ऐसी महिला कार्मिक जो गर्भवती हो या उनकी संतान 10 वर्ष से कम उम्र की हो तथा 55 वर्ष से अधिक आयु या गंभीर बीमारी से ग्रसित कार्मिक घर से ही (Work From Home) कार्य करेंगे। अपरिहार्य परिस्थिति में ही इनको कार्यालय बुलाया जायेगा।
यह भी पढ़े….
महिला अस्पताल में 3 गर्भवती महिलाएं (corona positive) कोरोना पॉजिटिव
आदेश में राज्य के शासकीय कार्यालयों में कार्यरत दिव्यांग कार्मिकों (Essential Service में कार्यरत एवं अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर) को कार्यालय में उपस्थिति से छूट रहेगी। शासकीय हित में आवश्यकता पड़ने पर किसी भी कार्मिक को कार्यालय में बुलाया जा सकता है। आदेश में यथासंभव बैठकें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम करने की बात कही गई है।