देहरादून। शनिवार के दिन टिहरी में 22 नये कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये है। शनिवार 13 जून को कुल 35 नये मामलों के साथ उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1759 पहुंच गई है।
शनिवार 13 जून दिन में 2.30 बजे जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार टिहरी जिले में 22 लोगों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव आये हैै। टिहरी जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 281 पहुंच गई है।
उत्तराखंड से बड़ी खबर— कोरोना (Corona) की चपेट में आए मुख्यमंत्री Trivendra Singh Rawat
देहरादून जिले में 7 नये मामले आने से जिले में कोरोना (corona) संक्रमितों की कुल संख्या 456 पहुंच गई है। रूद्रप्रयाग में 1 कोरोना सैंपल पॉजिटिव आने के बाद इस जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 पहुंच गई है।
चमोली जिले में 3 नये कोरोना (corona)संक्रमण के मामले सामने आने से जिले में संक्रमितों की संख्या 43 पहुंच गई है। उत्तरकाशी जिले में शनिवार दिन में 2 लोगों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव आने के बाद यहां सक्रमितों का आंकड़ा 28 पहुंच गया है।
उत्तराखंड का कोरोना (corona) अपडेट- आज मिले 580 नये संक्रमित, 15 की मौत
शनिवार को 1074 सैंपल निगेटिव पाये गये और 1054 नये सैंपल जांच के लिये भेजे गये वही 4135 सैंपल की जांच रिपोर्ट भी अभी नही आई है। उत्तराखण्ड में 9996 लोग संस्थागत क्वांरटीन किये गये है।